Gautam Gambhir suggested Indian Team for not taking Afghanistan lightly | वनइंडिया हिन्दी

2021-08-19 80




Recently, former India batsman Gautam Gambhir, while talking in the World Cup T20, has asked India to stay in place from a team. Gautam Gambhir has asked the Indian team to be cautious with Afghanistan. They believe that a team like Afghanistan can attack you at any time by trailing you in the game. During a conversation, Gautam Gambhir has asked India to be cautious with Afghanistan.At this time all the countries are declaring their World Cup team. But India is currently busy in the Test series with England, so in such a situation, they will not announce their team so soon.

हालही में भारत के पूर्व बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप टी 20 में बात करते हुए भारत को एक टीम से जगह रहने के लिए कहा है। गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को अफ़ग़ानिस्तान से सतर्क रहने के लिए कहा है। उनका मानना है की अफ़ग़ानिस्तान जैसी टीम कभी भी आपको गेम में पीछे कर के अटैक कर सकती है। गौतम गंभीर ने एक बातचीत के दौरान भारत को अफ़ग़ानिस्तान से सतर्क रहने के लिए कहा है। इस वक़्त सभी देश अपनी वर्ल्ड कप की टीम घोषित कर रहे है। मगर भारत इस वक़्त इग्लैंड के साथ टेस्ट श्रंखला में व्यस्त है तो ऐसे में वो अभी अपनी टीम इतनी जल्दी तो नहीं घोषित करेंगे।

#T20WorldCup2021 #IndianCricketTeam #GautamGambhir